Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

Israel- Palestine Conflict

अरब इसराइल के बीच जंगों का हाल पढ़िए ऐसा नहीं है कि अरब सिर्फ हारे हैं अरबों ने जीत भी दर्ज की है जैसे 1948 में जब जंग शुरू हुई तो शुरू में अरबों का पलड़ा भारी था छह हजार से ज्यादा इसराइली मारे गए थे , 1968 में इसराइल ने जार्डन पर हमला किया और पंद्रह घंटों में ही 250 सैनिकों की हत्या और 400 सैनिकों के घायल होने से घबराकर समझौता करके भागा  1973 की जंग में भी मिस्र की कब्जा की हुई जमीन छोड़नी पड़ी  लेकिन बड़े रेफरियों ने अरबों को अपनी जीत का फायदा उठाने नहीं दिया जबकि इसराइल ने जिन क्षेत्रों पर कब्ज़ा किया उसे संयुक्त राष्ट्र संघ भी खाली नहीं करा सका. आप के पास पावर न हो तो आप जीत का भी फायदा नहीं उठा सकते. 1920 में फ़िलीस्तीन ब्रिटिश मैंन्डेट का हिस्सा बन गया यानि एक तरह से ब्रिटिश कालोनी बन गया उसके बाद से ब्रिटिश अफ़सरों की मदद से फ़िलीस्तीन में‌ दुनिया भर से यहूदी आकर बसने लगा शुरू में तो अरबों ने खास विरोध नहीं किया लेकिन धीरे धीरे जब यहूदियों की कालोनियां बसने लगी तो अरबों का विरोध शुरू हुआ जिसके लीडर थे शैख इज़्ज़दीन अब्दुल क़ादिर अल क़ासम ,शैख को ब्रिटिश यहूदी पुलिस ने शहीद कर दि