Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2019

गूंज 2019 day 3

गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौडी, के तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "गूंज-2019" का तीसरे दिन भी छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा टीएसआर द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिचय यांत्रिकी विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र करण कुकरेती ने एक वीडियो द्वारा दिया। जिसमें ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी छात्रों ने तालिया बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया। करण ने बताया की कैसे उन्होंने टीएसआर वाहन को बनाया और आईआईटी जैसे पर संस्थानों को सवितार रेसिंग में हराया। इसके बाद मशहूर गढ़वाली गाना 'चैता की चैतवाल' पर संगीत देने वाले कॉलेज के पूर्वछात्र गुंजन डंगवाल और थर्ड बटन स्टूडियो के डायरेक्टर राहुल रावत ने अपने गाने की प्रतुती देकर तालियों की गडगड़ाहट बटोरी। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए फिर गूंज की फ़िल्म प्रदर्शित की गई जिसमें अपोलो ने 'आहट', रैंप ने 'फोर्थ चैप्टर', एकरीस ने 'उड़ान', और टीम सिविकस के अमित राणा और सूर्या भंडारी, शुभम सिंह बिष्ट ने बेटी के प्रति पिता का प्यार दिखाकर दर्शको को खड़े होकर दिल स

गूंज 2019 day 2

जी. बी. पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौडी में चल रहे वार्षिक कार्यक्रम गूंज 19 का शुभारंभ इंग्लिश सोलो से हुआ जिसमें सभी विभागों के छात्र ने प्रस्तुति दी। इसके बाद ड़वेट् गाने की प्रस्तुति दी गयी जिसमे संगणक विभाग के प्रतिभागी ने 'कोई मिल गया' विद्युतीय विभाव ने 'पिया तू अब तो आजा' और सिविल अभियांत्रिकी से शीतल और करिश्मा ने 'मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन' पर प्रस्तुति दी। सेफ कम्पोज़ सॉन्ग/ स्वरचित गाने पर अपोलो टीम से अक्षय भट्ट, शुशांत रेवानी ने 'भूल जाने दो', यांत्रिक अभियांत्रिकी से गुरु गुसाईं ने 'कितने जमाने गए यार मेरे सभी पुराने' पर प्रस्तुति देकर बच्चों का मनोरंजन किया। इसके बाद युगल नृत्य में संगणक विभाग के छात्र ने 'दिल वालो के दिल का करार लूटने', विद्युतीय विभाग के प्रतिभागी ने 'शिव तांडव', सिविल विभाग के छात्रों ने 'ओ जाने जानां' इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने 'जब कोई बात बिगड़ जाए', यांत्रिक अभियांत्रिकी की मानसी शाह ने 'सोना कितना सोना हैं' पर प्रस्तुति दी। इसके महिला एकल में संगणक विभाग की छात्रा ने