Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

Reservation | आरक्षण | शिवांगी पुरोहित

"गटर में डूबती जिंदगी" दोपहर की चिलचिलाती धूप में गटर का ढक्कन खुला हुआ था। वह गली सुनसान थी। इतनी धूप में कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था। गटर के उस गड्ढे से रह-रहकर पानी के कुलबुलाने की आवाज़ आ रही थी। थोड़ी देर बाद एक सिर बाहर निकला। इधर उधर देखा और फिर वह पूरा का पूरा आदमी उस गड्ढे से बाहर आ गया। गटर के काले बदबूदार पानी से नहाया हुआ। सूरज की तरफ देख आप भेज कर उसने गटर का ढक्कन बंद कर दिया। पसलियों से चिपके उस शरीर में शायद जान नहीं थी। केवल शरीर था पर आत्मा मर चुकी थी। इसलिए उस गटर के बदबूदार पानी में डुबकी लगाने पर उसकी आत्मा नहीं तिलमिलाई। उसने पास रखी अपनी शर्ट उठाई और थोड़े आगे चलकर एक सार्वजनिक नल के नीचे बैठ गया। काफी देर तक बैठा रहा और फिर उठकर खड़ा हो गया। शरीर पर लिपटे मैले कपड़ों का पानी जब निथर गया तो अपनी शर्ट कंधे पर रखकर धीरे धीरे चलने लगा। काफी देर तक चलता रहा पता नहीं मंजिल क्या थी उसकी। उसके कदम नगर पालिका के गेट के सामने जाकर रुक गए। अंदर जाकर देखा तो बड़े बाबू किसी से बातचीत कर रहे थे। वही आंगन में खड़ा रहा। शायद चिलचिलाती धूप का कोई असर नहीं

गीत कैसे लिखे विधि 1 how to write a song

हमेशा से ही प्यार भरे, रोमांटिक गाने, अन्य गानो की तुलना में सूची में ऊपर रहे हैं। सामान्यतः हजारो ऐसे गाने है जो "मैं तुमसे प्यार करता हुँ" से शुरू होते हैं। अगर आप स्वयं का एक प्यार भरा गाना लिखना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आगे पढ़ते रहे! 1. आपके प्यार के बारे में लिखे:  आप अपने दिल को कविता और संगीत में बदले उससे पहले, आप खुद को बिना मीटर और तुकबंदी की असहजता से व्यक्त करना चाहेंगे। यह करने के लिए, आप जिससे प्यार करते है उसके बारे में वर्णन करे, वो आपको कैसा महसूस करवाते है, और साथ होने पर कैसा महसूस करते हैं। आप उनकी शारीरिक विशेषताओ का वर्णन कर सकते है, साथ में वो कैसे दिखते है, वो कैसे चलते है, वो कैसे प्यार करते है, वो कैसे नाचते हैं —कुछ भी जो उन्हें शारीरिक रूप से दर्शाते हैं। साथ ही उनका भावनात्मक वर्णन करे। क्या वे मजबूत, साहसी और स्पष्ठवादी या शांतचित या ध्यानशील है l कुछ भी जो वर्णित करता है कि "वो" कौन है और उनकी व्यक्तित्व की विशेषताए भी लिखने के लिए अच्छी हैं। वर्णन करें "साथ होने के" रिश्ते के बारे में बताये। आप साथ में जो करते है,

Maujo Ki Sune, Dariyao Se Saleeqa Rakhe

मोज़ों की सुने और दरियाओं से सलीक़ा रखे, यानी खंजरों में रहे और लबो पर नग़मा रखे। ये ज़र्फ़ मुझको बख़्शा है मेरी अना ने के, जंग में भी दुश्मनों से कोई तो रिश्ता रखे। कोई है जो सैलाबों-तूफां के मुक़ाबिल हो, कोई है जो लहरों से लड़ने का ज़ज़्बा रखे। ये दुआ की थी उसने मुझसे बिछड़ते हुए के, जा खुदा तुझको उम्र भर 'तनहा' रखे। तारिक़ अज़ीम 'तनहा'