Skip to main content

Reservation | आरक्षण | शिवांगी पुरोहित

"गटर में डूबती जिंदगी"
दोपहर की चिलचिलाती धूप में गटर का ढक्कन खुला हुआ था। वह गली सुनसान थी। इतनी धूप में कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था। गटर के उस गड्ढे से रह-रहकर पानी के कुलबुलाने की आवाज़ आ रही थी। थोड़ी देर बाद एक सिर बाहर निकला। इधर उधर देखा और फिर वह पूरा का पूरा आदमी उस गड्ढे से बाहर आ गया। गटर के काले बदबूदार पानी से नहाया हुआ। सूरज की तरफ देख आप भेज कर उसने गटर का ढक्कन बंद कर दिया। पसलियों से चिपके उस शरीर में शायद जान नहीं थी। केवल शरीर था पर आत्मा मर चुकी थी। इसलिए उस गटर के बदबूदार पानी में डुबकी लगाने पर उसकी आत्मा नहीं तिलमिलाई। उसने पास रखी अपनी शर्ट उठाई और थोड़े आगे चलकर एक सार्वजनिक नल के नीचे बैठ गया। काफी देर तक बैठा रहा और फिर उठकर खड़ा हो गया। शरीर पर लिपटे मैले कपड़ों का पानी जब निथर गया तो अपनी शर्ट कंधे पर रखकर धीरे धीरे चलने लगा। काफी देर तक चलता रहा पता नहीं मंजिल क्या थी उसकी। उसके कदम नगर पालिका के गेट के सामने जाकर रुक गए। अंदर जाकर देखा तो बड़े बाबू किसी से बातचीत कर रहे थे। वही आंगन में खड़ा रहा। शायद चिलचिलाती धूप का कोई असर नहीं था उस पर। जब वो आदमी वहां से चला गया तो उसने बड़े बाबू को वहीं खड़े खड़े कहा- “साहब”।
 बड़े बाबू बोले- “ हां आता हूं रुक जा जरा” कहकर अपने कैबिन में चले गए। थोड़ी देर बाद बाहर निकले बड़ी जल्दी में थे। बाहर की तरफ जाने को थे की उसने फिर कहा- “साहब मेरी पगार” 
बड़े बाबू झुंझला दिए “क्या है! मैं यहां दूसरे काम में फंसा हूं तुझे पगार की पड़ी है, कल ले जाना” बड़े बाबू बाहर निकल गए। 
वह भावहीन मुद्रा में वहीं खड़ा रह गया। सोचा था आज पगार मिल जाएगी लेकिन आज भी खाली हाथ घर लौटने लगा। उसकी बस्ती यहां से दूर थी। पैरों में घिसी हुई चप्पल पहन ने सड़क पर चल दिया लेकिन वह थक गया था और भूखा भी था। एक पेड़ की छाया में बैठ गया। पेड़ के तने से टिक कर उसने आंखें मूंद ली। नींद की आगोश में जाने ही वाला था लेकिन तभी किसी ने पुकारा- “अरे लखन”। थोड़ी दूर से रघु चला आ रहा था। लखन ने उसकी तरफ देखा। रघु भी उस पेड़ के नीचे खड़ा हो गया।
“रघु तू बस्ती गया था क्या? बच्चे स्कूल से आ गए?” लखन ने पूछा।
“अरे मैं तो सुबह का राय बाबू के मकान पर था। छत डलवा रहा हूं, अब आखिर ठेकेदार हूं, काम बहुत हो जाता है। अभी जा रहा हूं घर खाना खाने” रघु ने कहा।
“चल मैं भी चलता हूं। सुखिया मायके गई है, बच्चे तो स्कूल से खाकर आए होंगे। सुबह से कुछ नहीं खाया हूं, तेरे घर ही खा लूंगा।“ लखन ने खड़े होकर कहा। 
“अरे मुझे बहुत देर हो जाएगी। आगे बाजार से कुछ लकड़ी-लोहा राय बाबू के घर टेम्पो में पहुंचाना है। तू यहीं कहीं से खरीद के कुछ खा ले” रघु ने कहा और आगे चल दिया और थोड़ी दूर जाकर बुदबुदाने लगा- “गटर साफ करके निकला है। इतनी बदबू मार रहा है। तुझे मैं मेरे घर में खाना खिलाऊँ?” 
उधर लखन का जी तिलमिला कर रह गया। उसने शर्ट की जेब में हाथ डाला तो 10रू का एक नोट निकला। वही थोड़ी दूर पर एक समोसे का ठेला पेड़ के नीचे लगा था। जाकर उसने ठेले वाले से कहा “भाई दो समोसे दे दो”। 
लखन का शरीर सच में बदबू मार रहा था। आखिर को बेबस आदमी पूरे शहर की गंदगी में डूबकर निकला था। समोसे वाले ने उसे कहा “तू थोड़ी दूर खड़ा हो। मेरे ठेले से मत चिपक” लखन सरक गया। 
समोसे वाले ने उसे समोसे दिए। वही खड़े-खड़े उसने झट से दोनों समोसे खा लिए। सुबह कब भूखा लखन समोसे खा कर कुछ राहत महसूस कर रहा था। उसने समोसे वाले से पानी मांगा लेकिन पानी होते हुए भी उसने लखन को मना कर दिया। 
लखन को घर का होश आया तो बस्ती की तरफ चल पड़ा। 10 मिनट तक चलने के बाद बस्ती में पहुंचा। देखा तो गली में कुछ बच्चे अंटी खेल रहे थे। 5:00 बज रहे थे लेकिन लखन को पता ही नहीं था आज उसका दिन कैसे निकल गया। सुबह 8:00 बजे का निकला था घर से लेकिन 5:00 बजे जब घर आया तो खाली हाथ। उस दो कमरों के पक्के बने मकान में जैसे ही घुसा उसकी छोटी बेटी जाकर उससे लिपट गई। लेकिन एक झटके में अलग हटकर अपनी नाक सिकोड़ ली। लखन हल्के से मुस्कुरा दिया और सीधे पीछे वाले हैंडपंप पर गया। इस वक्त वहां कोई पानी भरने वाला नहीं होता था। हैंडपंप के मुहाने से बूंद बूंद कर पानी टपक रहा था। उसने खिड़की में से साबुन का पतला सा टुकड़ा उठाया और छोटे लड़के को बुलाकर हैंड पंप चलाने को कहा। लोहे की बाल्टी की खड़खड़ के साथ ऐसे अपने शरीर को साबुन से रगड़ने लगा जैसे आज ही सारी गंध भगा देगा।
“बाबा तुम्हें उस गड्ढे में बदबू नहीं आती?” उसके बेटे ने पूछा। 
“बदबू सबको आती है लेकिन मुझे उसकी आदत पड़ गई है। देर से सही लेकिन पगार तो अच्छी मिलती है ना। लेकिन यह काम मैं तुम दोनों को कभी नहीं करने दूंगा। सुखिया और बड़कू रात तक वापस आ जाएंगे। उसे मै रघु के साथ भेज दिया करूंगा। मिस्त्री का काम सीख जाएगा। यदि 9वी में दो बार फेल नहीं हुआ होता तो आगे पढ़कर कुछ अच्छा काम कर लेता” लखन ने उससे कहा। नहाकर लखन ने खाना बनाया और दोनों बच्चों को खिलाया और खुद भी खाकर आंगन में खाट डाल कर बैठ गया।
अंधेरा हो चला था। लखन कुछ सोच रहा था। शायद वही सोच रहा था जो रोज सोचा करता है। रोज उसके साथ गलत व्यवहार होता है। रोज़ कोई ना कोई उससे छुआछूत करता है। आज की सारी बातें उसकी आंखों के सामने आने लगी। बड़े बाबू की फटकार, रघु का व्यवहार और ठेले वाले की दुत्कार। 
लखन का मन यही कह रहा था कि “जरा डूब कर तो देखो उस काले पानी में, तब पता चलेगा कि कितनी हिम्मत है मुझमें। जिस दिन तुम लोग उस गटर में उतरने का अनुभव कर लोगे तब तुम्हें समझ आएगा कैसा लगता है। आखिर मेरी गरीबी मेरे बच्चों की जिंदगी नहीं खराब कर सकती इसलिए मैं बरसों से यह सब कर रहा हूं। यह गरीबी तो जात बिरादरी में भी कितना अंतर कर देती है। वो रघु ठेकेदार और मैं गटर साफ करने वाला। चचेरे भाई होकर भी इस गरीबी ने हमारी हैसियत में कितना अंतर कर रखा है। वह स्वतंत्र है और मैं जाति, गरीबी और छुआछूत में जकड़ा हुआ” लखन ने दोनों हाथों से अपना सर पकड़ लिया। 
तभी उसका छोटा बेटा एक अखबार के टुकड़े में से कुछ पढ़ने की कोशिश करते हुए आया और बोला “बाबा यह आरक्षण क्या होता है?”
- शिवांगी पुरोहित

Comments

Popular posts from this blog

फिल्मी गानों की तकती बहर पार्ट-1

फ़िल्मी गानों की तकती के कुछ उदाहरण ....           1222 1222 1222 1222                             ( hazaj musamman salim ) (१) -#बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है |       -#किसी पत्थर की मूरत से महोब्बत का इरादा है       -#भरी दुनियां में आके दिल को समझाने कहाँ जाएँ       -#चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएँ हम दोनों       *ये मेरा प्रेम पत्र पढ़ कर , कि तुम नाराज न होना       -#कभी पलकों में आंसू हैं कभी लब पे शिकायत है |        -#  ख़ुदा भी आस्मां से जब ज़मीं पर देखता होगा        *ज़रा नज़रों से कह दो जी निशाना चूक न जाए |        *मुहब्बत ही न समझे वो जालिम प्यार क्या जाने |        *हजारों ख्वाहिशें इतनी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले |        *बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं |        *मुहब्बत हो गई जिनको वो परवाने कहाँ जाएँ |        *मुझे तेरी मुहब्बत का सहारा मिल गया होता |        *सुहानी रात ढल चुकी न जाने तुम कब आओगे |        *कभी तन्हाईयों में भी हमारी याद आएगी |        *परस्तिश की तमन्ना है, इबादत का इरादा है | (pa1ras2tish2 kii2 ta1man2na2 hai2 'i1baa2dat2 ka2 i1raa2daa2 h

उर्दू से हिंदी शब्द कोश

🌹🌹 *उर्दू से हिंदी शब्द कोश*🌹🌹                    *क़िस्त 67* 🔹इफ़लास  افلاس(पु०अ०-इफ़्लास)दरिद्रता,ग़रीबी। 🔹इफ़लाह  افلاح(पु० अ०-इफ़्लाह)भलाई,उपकार। 🔹इफ़शा,अ افشا(पु०अ०-इफ़्शा) प्रकट करना,ज़ाहिर करना। 🔹अफ़शां افشاں(स्त्री०फ़ा०)चाँदी सोने का बुरादा जो औरतें बालों पर छिड़कती या मांग पर लगाती हैं,जो चीज़ छिड़की जाय। 🔹अफ़शानी افشانی(वा०स्त्री०फ़ा०)छिड़कना,बिखेरना। 🔹अफ़शुरदह افشردہ(वि०फ़ा०)निचोड़ा हुआ,पु०-वो शरबत जो फल इत्यदि निचोड़ कर बनाई जाय। 🔹इफ़हाम افہام(पु०अ०)समझाना। 🔹इफ़ाक़ा افاقہ)पु०अ०-इफ़ाकः)रोग आदि में कमी,होश में आना। 🔹इफ़ादत افادت(स्त्री०अ०)हित करना,लाभ पहुँचाना। 🔹इफ़दा افادہ( पु०अ०)लाभ,राहत। 🔹इफ़्तख़ार   افتخار(पु०अ०-इफ्तिख़ार)फ़ख़्र या अभिमान करना,प्रतिष्ठा,इज़्ज़त। 🔹इफ़्तताह افتتاح(पु०अ०)पु०अ०)खोलना,ज़ाहिर करना,बेनक़ाब करना,शुरू करना। 🔹इफ़्तिरा افترا(पु०अ०)झूठा कलंक,तोहमत। 🔹इफ़्तिरा परदाज़ افترا پرداز --तोहमत लगाने वाला,इल्ज़ाम लगाने वाला। 🔹इफ़्तिरा परदाज़ी افتراپردازی--बुहतान लगाना,तोहमत रखना,इल्ज़ाम लगाना। क्रमशःजारी ----------         

सामान तुक वाले शब्द

४ वर्ण के तुकांत शब्द : - छोहगर ३ वर्ण के तुकांत शब्द : - छोहगर २ वर्ण के तुकांत शब्द : - अँखिगर अगर अगर-बगर अग्गरअचगर अजगर अजागर अठोंगर अतिजागर अनागर अपगर अभिजागर असगर आकबती लंगर आगर आजगर उजागर उत्तरी सागर उत्तूगरउप-नगर उप-सागर कगर कग्गर कठंगर कनिगर कमंगर कमागर कमानगर कलईगर कसगर काँसागर कागर कारगर कारीगर कीमियागर कुंदीगर कुशीनगर कृष्ण सागर कैगर कोफ्तगर क्षीर-सागर खंगर गंगा-सागर गंधर्व-नगर गचगर गर गर्गरगागर गानगर गिरि-नगर गुण-सागर गुदगर घोगर चगरचिकनगर चुँदरीगर चोगर छग्गर छागर छीर-सागर छोहगरजगर जगरमगरजाँगर जागर जाणगर जादूगरजिगर जिल्दगर जोइगर झगर टगर टूगर टेंगर डंगर डगरडग्गर डाँगरडिंगरडूँगर डोंगरडोगरढींगरतगरतबकगर तसगरतीरगरत्र्यंगरदगरदधि-सागर दबकगरदबगरदया-सागरदहेंगर दाँगर दागर दादगर दान-सागर दिगर दिव्य-नगर दीगर दीपगर दुःख-सागर दोगरधंगर धाँगरधूर-डाँगर नंगर नगर नगीनागर नट-नागर नब्दीगर नय-नागर नाँवगर नागर निगरपनिगरपरिनगरपरिनागर पश्चिम-सागर पांडव-नगर पागरपुष्कर-सागर पूर्व-सागर पोगर प्रजागर