Skip to main content

1857: ग़ालिब के लफ़्ज़ों में । Mirza Asadullah Khan Ghalib

1857: मिर्ज़ा ग़ालिब के शब्दों में -

 मिर्ज़ा असदुल्लाह खान ग़ालिब को अक्सर बिना किसी राजनीतिक राय वाला रोमांटिक शायर माना जाता है।  इस तथ्य को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है कि वह 1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में रहते थे और प्रभावित थे।

 ग़ालिब और उनकी पत्नी दो दिनों तक बिना भोजन और पानी के बंद रहे और तीसरे दिन उन्हें पटियाला के महाराजा द्वारा भेजे गए सैनिकों द्वारा बचाया गया।

 ब्रिटिश सैनिकों ने गालिब की पत्नी के सभी कीमती सामान और गहने लूट लिए और उनके कैद किए गए दोस्तों और रिश्तेदारों को मार डाला।

 अपना दुःख और असंतोष व्यक्त करने के लिए ग़ालिब ने अपने दोस्तों और परिवार को पत्र लिखे।  ग़ालिब ने अपने बहनोई अलाउद्दीन अहमद खान को लिखे एक पत्र में अंग्रेजों के हाथों भारतीयों की हार पर शोक व्यक्त करते हुए एक कविता लिखी थी जिसमें बताया गया था कि कैसे दिल्ली का प्रत्येक धूल कण मुस्लिम खून का प्यासा है।  एक अन्य पत्र में उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली एक सैन्य छावनी में तब्दील हो गई।

 अल्लाह अल्लाह दिल्ली ना रही, चवन्नी है,
 ना किला, ना शहर,
 न बाज़ार, न नहर;
 क़िस्सा मुख़्तसर - शहर सहरा हो गया...''

  (हे भगवान! दिल्ली शहर, बाज़ार, नदी और किले से रहित एक छावनी में बदल जाती है)।


1857: In Words of Mirza Ghalib -

Mirza Asadullah Khan Ghalib is often considered as a romantic poet with no political opinion. The fact that he lived in Delhi during the revolt of 1857 and was affected is often ignored. 

Ghalib and his wife remained locked for two days without food and water and were rescued on the third day by the soldiers sent by Maharaja of Patiala. 

The British soldiers looted all the valuables and jewelry belonging to Ghalib’s wife and killed their imprisoned friends and relatives. 

To express his grief and discontentment, Ghalib wrote letters to his friends and family. Ghalib wrote a poem lamenting the defeat of Indians at the hands of British in a letter to his brother in law, Alauddin Ahmad Khan describing how each dust particle of Delhi is thirsty of Muslim blood. In another letter, he stated how Delhi turned into an army camp.

Allah Allah Dilli Na Rahi, Chavni Hai, 
Na qila, na shaher, 
na bazar, na nahar; 
Qissa mukhtasar – shahar Sahra ho gaya...”

 (Oh Lord! Delhi turns into a cantonment, devoid of cities, markets, rivers and forts).

Tariq Azeem Tanha

Comments

Popular posts from this blog

फिल्मी गानों की तकती बहर पार्ट-1

फ़िल्मी गानों की तकती के कुछ उदाहरण ....           1222 1222 1222 1222                             ( hazaj musamman salim ) (१) -#बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है |       -#किसी पत्थर की मूरत से महोब्बत का इरादा है       -#भरी दुनियां में आके दिल को समझाने कहाँ जाएँ       -#चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएँ हम दोनों       *ये मेरा प्रेम पत्र पढ़ कर , कि तुम नाराज न होना       -#कभी पलकों में आंसू हैं कभी लब पे शिकायत है |        -#  ख़ुदा भी आस्मां से जब ज़मीं पर देखता होगा        *ज़रा नज़रों से कह दो जी निशाना चूक न जाए |        *मुहब्बत ही न समझे वो जालिम प्यार क्या जाने |        *हजारों ख्वाहिशें इतनी कि हर ख्वाहि...

सामान तुक वाले शब्द

४ वर्ण के तुकांत शब्द : - छोहगर ३ वर्ण के तुकांत शब्द : - छोहगर २ वर्ण के तुकांत शब्द : - अँखिगर अगर अगर-बगर अग्गरअचगर अजगर अजागर अठोंगर अतिजागर अनागर अपगर अभिजागर असगर आकबती लं...