Skip to main content

Banhera Tanda Manglaur Road

आपसे एक गुज़ारिश हैं हमें ज़ेर-ए-एहतमाम,
आप पर इनहिसार हैं कीजिये मुश्किल तमाम,

आपको  याद  नहीं आपने वादा भी किया था,
गांव की सूरत बदलने का इरादा भी किया था,
कहा  था  ऐसी  हवा-ए-तरक़्क़ी हम चलाएंगे,
बाईपास  हम  निकालेंगे,  सड़के हम बनाएंगे,

दो साल हो चुके इस काम को दीजिये अंजाम,
आप पर इनहिसार हैं कीजिये मुश्किल तमाम!

आपके  हर  वादे  पर  ऐतबार हमने किया था,
बरगलाने और भी आये इंकार हमने किया था,
तरक्की की खातिर आपका इंतेखाब किया था,
और सभी दुसरो को हमने सरे-गर्दाब किया था,

आपको  ही  जीत का हमने दिलाया था इनाम,
आप पर इनहिसार हैं कीजिये मुश्किल तमाम!

आप  ना  कहते  थे  ये  फ़िज़ा अलग ही होगी,
मेरे  जीतने  के  बाद  ये हवा  अलग  ही होगी,
हमको  ना  कोई  शै  मुख्तलिफ नज़र आती हैं,
वही पुरानी सड़के हैंजिस तरफ नज़र जाती हैं,

अब  पुरानी सड़को का कीजिये कुछ इंतेज़ाम,
आप पर इनहिसार हैं कीजिये मुश्किल तमाम!

इसी  सड़क  ने पहले भी किसी को डुबोया हैं,
हारने  के बाद वो शक़्स खून के आंसू रोया हैं,
आपके साथ ऐसा न हो रहे दूर इन बलाओ से,
दुआए देंगे सब जोड़ दीजिये कस्बे को गांव से,

इस काम को दीजिये दस्ते मुबारक से अंजाम,
आप पर इनहिसार हैं कीजिये मुश्किल तमाम!

कानून साज़ी ही न रहे, आप वज़ीरे-आला हो,
आपकी शान ऊंची हो, आपका बोलबाला हो,
आपको  इसके  लिए आवाम से जुड़ना होगा,
कुछ  वक्त  के लिए राजस्थान से कटना होगा,
‘तनहा’ जाए हर गांव सबका हाल चाल पूछिये,
मुझे क्या करना चाहिए उनसे इस साल पूछिये!

गले सबको लगाईये, सबसे मिलिएबाएहतराम,
आप पर इनहिसार हैं कीजिये मुश्किल तमाम!!

तारिक़ अज़ीम ‘तनहा’

Banhera Tanda is a village of uttarakhand and my birthplace, which is situated at nearly by town Manglaur( मंगलौर). The main cause of writing of this poem is to attract the eye and mind of government powered peoples which was won by this villagers collectively. Everyone which is voter of this village voted to this person and he would not carry any devlopment in this village.

The main problem of all villagers is a road which is connecting the town to this village which is very crushed and it is not easy to safe drive on this road, which lead many accidents on this road.

This road is not a path of this village but further many of the villages (almost 7-12 villages) are connected with this road.

From inside and otside the village this road is totally crushed and road is likely to be dugged after and after a meter.

We are requested to our Respected legislative assembly member Sir Qazi Nizamuddin Ji (MLA sahab) to construct this road again and take dua of every villagers and those who is daily’s passers-by through this road.

Applicant- Mohammad Tariq Azeem

Comments

Popular posts from this blog

फिल्मी गानों की तकती बहर पार्ट-1

फ़िल्मी गानों की तकती के कुछ उदाहरण ....           1222 1222 1222 1222                             ( hazaj musamman salim ) (१) -#बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है |       -#किसी पत्थर की मूरत से महोब्बत का इरादा है       -#भरी दुनियां में आके दिल को समझाने कहाँ जाएँ       -#चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएँ हम दोनों       *ये मेरा प्रेम पत्र पढ़ कर , कि तुम नाराज न होना       -#कभी पलकों में आंसू हैं कभी लब पे शिकायत है |        -#  ख़ुदा भी आस्मां से जब ज़मीं पर देखता होगा        *ज़रा नज़रों से कह दो जी निशाना चूक न जाए |        *मुहब्बत ही न समझे वो जालिम प्यार क्या जाने |        *हजारों ख्वाहिशें इतनी कि हर ख्वाहि...

सामान तुक वाले शब्द

४ वर्ण के तुकांत शब्द : - छोहगर ३ वर्ण के तुकांत शब्द : - छोहगर २ वर्ण के तुकांत शब्द : - अँखिगर अगर अगर-बगर अग्गरअचगर अजगर अजागर अठोंगर अतिजागर अनागर अपगर अभिजागर असगर आकबती लं...