मेरे जुनु का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुन्दर से नूर निकलेगा
गिरा दिया है जो साहिल पर इंतज़ार ना कर
अगर वो डूब गया तो दूर निकलेगा
उसी का सहर वही मुद्दई वही मुंसिफ
हमें यकींन था हमारा कसूर निकलेगा
यकींन न आये तो एक बार पूछ कर तो देखो
जो है रहा है वो जख्मो से चूर निकलेगा
Comments
Post a Comment